मुख्य समाचार
तहसील समाधान दिवस पर 63मामले आए 8 मामलों का निस्तारण।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। तहसील सभागार में आज शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में विभिन्न समस्याओं से युक्त 63 मामले आए। तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी सहदेव मिश्रा ने किया। पांच मामले मौके पर निस्तारण किया गया वही तीन मामलों को टीम भेजकर किया गया। अपर जिला अधिकारी ने कहा कि विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों अधिकारियों से हिदायत दिया कि समस्या निस्तारण में किसी प्रकार की हिला हवाली किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार बृजेश वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के अलावा तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।