gtag('config', 'UA-178504858-1'); सोनभद्र निकाय चुनाव : सभी नगर पंचायत अध्यक्ष के नतीजे सामने, कहां किसे मिली जीत? देखें नतीजे। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

सोनभद्र निकाय चुनाव : सभी नगर पंचायत अध्यक्ष के नतीजे सामने, कहां किसे मिली जीत? देखें नतीजे।

सोनभद्र / सोन प्रभात

सोनभद्र जिले के सभी नगर पंचायत के नए नगर पंचायत अध्यक्ष के नाम स्पष्ट हो गए हैं, जिले में एन डी ए प्रत्याशियों का बोल बाला रहा। पूर्व में दुद्धी विधानसभा की विधायक रह चुकी रूबी प्रसाद को भाजपा ने रॉबर्ट्सगंज नगर पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया था, जिसमे उन्हें जीत हासिल हुई।

रूबी प्रसाद

दुद्धी नगर पंचायत में भी भाजपा प्रत्याशी कमलेश मोहन ने बाजी मारी। यहां जीतने वाले भाजपा के पहले प्रत्याशी बनें कमलेश मोहन ।

नगर पंचायत पिपरी में भाजपा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने विजय पताका लहराई।

दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह भाजपा प्रत्याशी को मिले 3257 वोट। सावित्री देवी निर्मल निर्दलीय उम्मीदवार को 1562 वोट मिले इस तरह से भाजपा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने 1695 वोटो से अपना विजय पताका लहराया।

चुर्क नगर पंचायत में भी भाजपा प्रत्याशी मीरा देवी को जीत हासिल हुई।

रेणुकूट में भाजपा प्रत्याशी की करारी हार, निर्दल प्रत्याशी ममता सिंह पत्नी अनिल सिंह ने 1001 मतों से जीत हासिल की। ममता सिंह निर्दलीय प्रत्याशी को 5321 मत मिले। जब कि वहीं पर निशा सिंह भाजपा प्रत्याशी को 4320 मत मिले।

ममता सिंह

डाला और ओबरा में नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी सपा प्रत्याशी फूलवंती कुमारी (डाला) और चांदनी (ओबरा) के पास गई।

घोरावल नगर पंचायत में बसपा प्रत्याशी सूरज श्रीवास्तव को जीत मिली।

विश्राम प्रसाद बैसवार(निर्दल प्रत्याशी)

अनपरा नगर पंचायत के प्रथम चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार जी 2627 मतों हुए विजयी। निर्दलीय प्रत्याशी विश्राम जी भाजपा प्रत्याशी को हराते हुए 2627 मतो से हुए विजयी।विश्राम प्रसाद बैसवार को टोटल 10 हज़ार 113 मत मिला जब कि भाजपा प्रत्याशी को 7 हज़ार 486 मत मिला । इस तरह से विश्राम प्रसाद बैसवार 2627 मतों हुए विजयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close