स्थानीय लाइनमैनो की अवैध वसूली से उपभोक्ता परेशान।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। जवारीडाड़ विद्युत सब-स्टेशन में तैनात लाइनमैनों द्वारा की जा रही अवैध वसूली से उपभोक्ताओं की कमर टूट गयी है। हालात यह है कि विद्युत उपभोक्ताओं को फॉल्ट ठीक कराने पर ज्यादा धनराशि प्रतिमाह चुकाना उपभोक्ताओं की मजबूरी बन गयी है। गरीब उपभोक्ता सुविधा शुल्क के अभाव में अंधेरे में गुजारा करने को मजबूर हैं। लाइनमैनों की मनमानी के चलते कभी-कभी तो पूरा क्षेत्र ही अंधेरे में डूबा रहता है।
जवारीडाड़ सब स्टेशन से पूरे क्षेत्र विद्युत आपूर्ति दी जाती है। जहाँ गुरमुरा में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक 16 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है जिसमें वैध अवैध लगभग पचास से ऊपर कनेक्शन दिए गए हैं जिसके कारण आये दिन क्षेत्र में फॉल्ट होने और लाइन टूटने की समस्या होती रहती है। लाइनमैन कभी भी विद्युत सब-स्टेशन पर दिखाई नहीं देते। दिन में लाइन टूटने की समस्या होने पर उसे दुरूस्त कर दिया जाता है। जिसके लिये विद्युत उपभोक्ताओं को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। ऐसा न करने पर विद्युत उपभोक्ताओं को बिना बिजली के गुजारा करना पड़ता है। रात्रि में फाल्ट होने पर कोई भी लाइनमैन विद्युत सब-स्टेशन पर नहीं मिलता। लाइनमैनों के फोन पर घंटी करने पर पता लगता है कि उन्होंने फोन स्विच ऑफ कर रखा है। जिसके चलते विद्युत उपभोक्ताओं की लाइन ठीक नहीं हो पाती है।
विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि विद्युत सब-स्टेशन पर तैनात लाइनमैनों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन में भी बिना पैसा काम नहीं होता जबकि रात्रि में तो विद्युत सब-स्टेशन भगवान भरोसे ही रहता है। कभी-कभी रात्रि में फॉल्ट होने पर पूरी रात पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है।