दो बाइक का आमने सामने टक्कर में तीन घायल।

डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र –थाना क्षेत्र चोपन के अंतर्गत बग्घानाला के पास आज बृहस्पतिवार को सुबह लगभग 6:00 बजे दो बाइक का आमने सामने टक्कर हो जाने से दोनो बाइक पर सवार तीन लोग घायल । प्राप्त जानकारी के अनुसार बग्घा नाला के पास स्थित डीडी गुप्ता पेट्रोल टंकी के सामने मुख्य मार्ग पर चोपन से डाला की तरफ आ रहे बाइक चालक ब्रह्मेश्वर श्रीवास्तव उम्र लगभग 33 वर्ष पुत्र नन्हे लाल निवासी चोपन गांव थाना चोपन जनपद सोनभद्र विपरीत दिशा से आ रही बाइक जिस पर 2 लोग सवार थे जो सलखन के बताए जा रहे हैं आपस में दोनो बाइकों का आमने सामने भिड़ंत हो जाने से दोनों बाइक पर सवार तीनो व्यक्ति घायल हो गए जिनको स्थानीय लोगों ने घायलों को चोपन हॉस्पिटल भेजवाया । चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीनो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।