मुख्य समाचार
सराहनीय – 15 राजस्व कर्मियों ने किया रक्तदान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा एवं नायब तहसीलदार विशाल कुमार के निर्देशन में 15 राजस्व कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लड बैंक दुद्धी में जाकर रक्तदान किया l रक्तदानकर्ता विमलेश कुमार श्रीवास्तव, कुंदन कुमार कनौजिया, फिरदौश, संतोष कुमार, प्रवीण कुमार, वर्षा वर्मा, रंजय कुमार आदि 15 राजस्व कर्मियों ने रक्तदान कर जनता से रक्तदान की अपील किया।

राजस्व कर्मियों के इस कार्य को लेकर प्रबुद्ध जनों ने मुक्त कंठ से कर्मचारियों का प्रशंसा किया है l आप भी आगे आकर रक्तदान कर जीवन बचाएं l इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ प्रकाश चंद्र जायसवाल,एलटी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद रहे।

