मुख्य समाचार
खनन खबर -: ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को चेक किया गया, कई ट्रक किये गए सीज।

बभनी- सोनभद्र
उमेश कुमार – सोनप्रभात
बभनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा अहीर बुढ़वा के कुड़पान में आज खनन विभाग के अधिकारियों व बभनी थाना क्षेत्र की पुलिस कर्मियों के द्वारा ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया। जिसमें ओवरलोड आ रहे कुछ वाहनों को सीज कर दिया गया।
जिससे छत्तीसगढ़ प्रांत के बालू लेकर आ रहे ओवरलोड ट्रकों में खलबली मच गई। खनन विभाग अधिकारी ने बताया कि अधिकतर ट्रर ओवरलोड बालू लेकर आ रहे हैं, जिसके क्रम में कई वाहनों को सीज किया गया। मौके पर कई गाड़ियों को पकड़कर बालू की नपाई भी किया गया। वही मौके पर बभनी थाने के उपनिरीक्षक संजय पाल अपने मय हमराही के साथ मौजूद रहे।