BRC कोन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई सम्पन्न।

सोनभद्र :- यू.गुप्ता / सोन प्रभात
कोन। BRC कोन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुलाई गयी। इस बैठक मे स्वर्गीय शिक्षक अशोक कुमार की आत्मा के शांति के के लिए एक मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजली दिया गया और उनके परिवार के सहयोग हेतु शिक्षकों को आहूत किया गया।

इस बैठक मे ब्लॉक स्तरीय शिक्षकाें को हो रही समस्या पर चर्चा किया गया।
1:-जिसमे अब भविष्य मे ब्लॉक स्तरीय सभी प्रकार के प्रशिक्षण कोन मे ही कराया जाय l
2:-BRC कोन पर डाटा ऑपरेटर की नियुक्ति की जाए।
3:- PFMS से सम्बंधित खाता संचालन जल्द से जल्द सक्रिय किया जाय l जिससे सभी लोग ससमय भुगतान कर सकें l
4:- शिक्षकों को अन्यत्र अटैचमेंट मे नजदीकी उसी संकुल के शिक्षक को अटैच कर विद्यालय संचालन कराया जाय न की मनमाने तरीके से एक न्याय पंचायत से दूसरे न्याय पंचायत।
ब्लॉक अध्यक्ष कोन द्वारा सभी शिक्षकों को पूर्ण आश्वाशन दिया गया कि “शिक्षको के हित के लिए संघ सदैव आगे होकर लड़ेगा, किसी भी स्तर पर शोषण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।”

इस बैठक मे पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री त्रिलोकी नाथ तथा समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित रहें। इस बैठक सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें। जिनमे वरिष्ठ शिक्षक शिव प्रसाद विश्वकर्मा, राम अवध सिंह, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, मु.अमीनुदिन, शमशेर अहमद, अविनाश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक संघ कोन, हिमांशु कुमार , रामेश्वर प्रसाद, यतींद्र नाथ, अमित कुमार, अभिनव कुमार,भानु प्रताप, मनोज, प्रदीप कुमार, शक्ति प्रताप, रितेश कुमार,राघवेंद्र वैश्य, शशि भूषण दिवेदि,अखिलेश, सुरेश यादव, मनीष सेंगर,विवेक, जब्बार अंसारी, फिरोज आलम समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें।