खेल मैदान की मांग को लेकर शनिवार को पैदल पदयात्रा कर जिलाधिकारी कार्यालय जाएंगे युवा।

डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला(सोनभद्र) डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में शनिवार को प्रातः 7 बजे डाला शहीद स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल पद यात्रा कर नगर के युवा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।उक्त मामले के संबंध में डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि डाला नगर के सभी खिलाड़ी व युवा वर्ग शनिवार की सुबह 7:00 बजे डाला शहीद स्थल से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल पदयात्रा कर श्रीमान जिलाधिकारी को खेल मैदान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे और जल्द से जल्द नगर के हम युवाओं को खेल मैदान उपलब्ध कराए जाने का आग्रह करेंगे।और कहा कि नगर में हम युवाओं के पास एक भी खेल का मैदान नहीं है,जिससे विकासशील डाला नगर,सटे कोटा ग्राम पंचायत,बारी क्षेत्र व आस पास के क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार नहीं मिल पा रहा है।और कहा कि इससे पूर्व भी कई बार नगर में एक खेल मैदान दिए जाने की मांग को लेकर हम युवाओं द्वारा दौरे पर आए प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री को पत्रक सौंपकर खेल मैदान की मांग की गई थी किंतु अब तक इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हुई।इसलिए हम सभी खिलाड़ियों द्वारा यह फैसला किया गया की अपनी खेल प्रतिभा के उद्धार हेतु हम सभी युवा पैदल चलकर श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के पास जाएंगे व उनसे जल्द से जल्द एक खेल मैदान उपलब्ध कराने का आग्रह करेंगे।