पूर्व एमएलसी का सपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर के शहीद स्मारक पर सपा के पूर्व एमएलसी एवं पिछला प्रकोष्ठ का डाला नगर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
सोमवार शाम लगभग 4:30 डाला नगर के शहीद स्मारक पर दुद्धी पिछड़ा जाति जनगणना कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे राजपाल कश्यप का सपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया वही सपा के पूर्व एमएलसी एवं पिछला प्रकोष्ठ राजपाल कश्यप ने शहीदों को नमन करते हुए माल्यार्पण किया साथ डाला नगर के कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करते हुए दुद्धी के लिए प्रस्थान किए।

इस दौरान मंगला प्रसाद जायसवाल पारसनाथ यादव उमेश मेहता रजत शमशेर गुलाम मुस्तफा उर्फ झंडू धीरज यादव सिद्धार्थ यादव रामप्रसाद यादव आदि सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।