कनहर डूब क्षेत्र सुंदरी के लेखपाल का तत्काल तबादला कर विजलेंस जांच गठित करने के निर्देश।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी|सोनभद्र / कनहर सिचाईं परियोजना के दौरे के दौरान फील्ड हॉस्टल पर सुंदरी के विस्थापित सत्यदेव कुमार ने सुंदरी के लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाया कहा कि पात्रों के भी नाम विस्थापन सूची में जोड़ने के लिए लेखपाल द्वारा कई लाख रुपये धन उगाही की गई है और पैसे लेने के बाद भी पैकेज नही दिलवा रहा है इसको लेकर तत्कालीन उपजिलाधिकरी को शिकायत पत्र भी दिया था और प्रमाण में ऑडियो भी दिया था जिस उपजिलाधिकरी शैलेन्द्र मिश्रा ने हम लोगों पर ही कार्रवाई को धमकाया था ,इसको लेकर उन्होंने डीएम से भी शिकायत किया था,उसने बताया कि उसके पिता को पैकेज दिलवाने के लिए उसने एक लाख रुपये लेखपाल को दिए है और वह लेखपाल पिछले 7 वर्षों से लेखपाल बना हुआ है | जिस पर मंडलायुक्त ने कहा कि सही काम के लिए पैसा देना भी गलत है आपको इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करना चाहिए था ,मंडलायुक्त ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उसका तबादला करते हुए लेखपाल पंकज चौबे के ख़िलाफ़ विजीलेंस जांच कराने को निर्देशित किया|मंडलायुक्त के निर्देश जारी होते ही हड़कंप मच गया|