हाइवा और डी सी एम में टक्कर बाल बाल बचे।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में डीसीएम व हाइवा में आगे पिछे जोरदार टक्कर हो गई गनीमत हैं डीसीएम चालक बाल बाल बच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की रात लगभग साढ़े दस बजे डाला के तरफ से एक हाइवा व पीछे डीसीएम दोनों आ रहे थे कि गुरमुरा डिवाइडर कटिंग के समीप बने ब्रेकर पर अचानक हाइवा के ब्रेक ले लेने के कारण पीछे आ रही डीसीएम हाइवा में घुस गई और हाइवा मौके से चलता बना।

डीसीएम चालक ने बताया कि वह नोएडा से एनटीपीसी का विद्युतीकरण समान लोड लेकर रांची जा रहा था बारिश होने के कारण रोड पर जमा हुए पानी की वजह से रोड समझ मे नही आया और आगे जा रही हाइवा ने ब्रेकर पर एकाएक ब्रेक ले लिया जिसके कारण हाइवा के पीछे जा घुसे भगवान की कृपा हैं कि जिस तरह से गाड़ी लड़ी हैं बड़ी घटना हो जाती लेकिन मैं बाल बाल बच गया।
आसपास के लोगों ने बताया कि जब भी बारिश होती हैं तो रोड पर पानी एकत्रित हो जाता हैं क्योंकि पानी के निकासी के लिए कोई व्यवस्था नही होने के कारण घटना दुर्घटना होती हैं।