मुख्य समाचार
टैंकर और कार में टक्कर, सुरक्षित।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा में ओवरटेक के चक्कर में एक डिजायर कार टैंकर की चपेट में आ गया। कोई हताहत नही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग साढ़े पांच बजे एक डिजायर कार बीना से वाराणसी को जा रही थी कि गुरमुरा पेट्रोल पंप के समीप ओवरटेक चक्कर मे डिजायर कार एक टैंकर से टकरा गई जिसके कारण डिजार कार पलटते हुए डिवाइडर पार करते हुए दूसरे सेड के रोड पर चली गई और टैंकर चलते बना। स्थानियो की मदद से कार सवार दो लोगों बाहर निकाला गया गनीमत था कि दोनों व्यक्ति सुरक्षित रहे।