यूरिया खाद वितरण दुर्व्यवस्था को लेकर किसान आक्रोशित, बीड़र लैंपस में यूरिया खाद नदारद।

- Farmers angry on over urea fertilizer distribution, urea manure missing in Bidar Lampus.
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात
- जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग – फौजदार सिंह परस्ते (जिला अध्यक्ष आदिवासी महासभा।)
दुद्धी सोनभद्र में यूरिया खाद सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर भेजने के बावजूद भी लैंपसो पर किसानों की लंबी-लंबी कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही यही वाकया दुद्धी से लेकर सभी लैंपसों का है , आखिरकार यूरिया एवं खाद जा कहां रहा है ?
इस बात को लेकर आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष फौजदार सिंह परस्ते ने कहा कि दुद्धी से सटे नजदीकी गांव बीडर लैंपस पर अभी तक एक भी बार खाद देखा नहीं गया है , आखिर बीडर लैंपस का खाद कहां चला जा रहा। जिला अध्यक्ष परस्ते ने इस बाबत लैम्पस सचिव से वार्ता की तो गोल मटोल जवाब देकर चलते बने , लैम्पसो पर रसूखदार और पहुंच वाले लोगों को खाद शीघ्र प्रदान करा दिए जा रहे हैं-जैसे आरोप भी लग रहे हैं।आदिवासी मूकदर्शक बनकर लंबी-लंबी लाइनों में लगा रह जा रहा है और पुलिस के कोप भाजन का उल्टा शिकार भी हो रहा है।
जिलाधिकारी महोदय से श्री परस्ते ने मांग किया है, कि सभी लैंपसों पर खाद की व्यवस्था व वितरण में पारदर्शिता के आधार पर दिशा निर्देश देने की मांग की है जिससे अन्नदाताओं को समुचित खाद्य प्रदान कराए जा सके ।