मुख्य समाचार
विकास खंड बभनी के लैंपस चुनाव संपन्न।

बभनी – लल्लन प्रसाद/ विजय यादव – सोन प्रभात

बभनी से जदवीर सिंह खरवार निर्विरोध ,चैनपुर से भागीरथी गुप्ता, अपने प्रतिद्वंद्वी गोपाल जायसवाल को मात देकर 9मत में से 5मत पाकर विजय हुए , चक चपकी से चन्दन केशरी निर्विरोध अध्यक्ष हुए , खोतो महुआ से भैया राम निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
