राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

सोनभद्र/आशीष गुप्ता/वेद व्यास मौर्या/सोनप्रभात
सोनभद्र- राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय लोकदल द्वारा पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, पिछले दिनों पूरे प्रदेश में हुए बारिश तथा ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है जिससे किसानों में भारी निराशा और असंतोष है। राष्ट्रीय लोकदल ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि क्षेत्र में फसलों के नुकसान की जांच कराकर मुआवजा दिलाया जाय, किसानों के सभी प्रकार के कर्ज तथा बिजली बिल को माफ किया जाय तथा आकाशीय बिजली से मरने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा दिलाया जाय। रालोद जिलाध्यक्ष

रामसेवक पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजकर मांग किया। इस मौके पर अभय पटेल, पवन शुक्ला, चन्द्रभान सिंह, उदय प्रकाश, मो०रजा, रामलाल, राजेश कुमार, नगीना सिंह, आकाश यादव, योगेश मौर्य, अमरेश पटेल, मनीष पटेल, फेंकई सिंह, सतीश कुमार, कमलेश सिंह, अनिल कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।