CBSE Result : मून स्टार इंग्लिश स्कूल म्योरपुर के छात्र 10 वीं में प्रियांशु यादव और 12 वीं में शिवम कुमार 94.4% अंक अर्जित कर रहे अव्वल।

म्योरपुर /sonbhadara/ सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के म्योरपुर (Muirpur) विकास खण्ड के स्थानीय कस्बा स्थित एक मात्र सीबीएसई CBSE से मान्यता प्राप्त मून स्टार इंग्लिश स्कूल (Moon Star English School) के हाईस्कूल (10वीं) में 94.4% प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान लाकर प्रियांशु कुमार यादव ने पूरे क्षेत्र में विद्यालय और अपने माता पिता नाम रोशन किया। इण्टर के परिणाम में (12वीं) में शिवम कुमार 94.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 10वीं में दूसरे स्थान पर दीपिका कुमारी 91% तथा कुमारी लवली यादव 89% अंक अर्जित कर अव्वल रहे। वहीं 12वीं में दूसरे स्थान पर सौरभ कुमार सिंह 92.4% और तीसरे स्थान पर अंशिता गुप्ता 86.2% के साथ अव्वल रहे।

स्कूल की प्रधानाचार्या मुस्कान गोस्वामी सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई ज्ञापित की। विद्यालय के प्रबंधक अजय शंकर लाल ने उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों , सभी बच्चो एवं उनके अभिभावकों तथा विद्यालय के समस्त स्टाप के उज्जवल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया ।शत प्रतिशत विद्यार्थियों की सफलता पर समस्त विद्यालय परिवार और छात्रों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। विद्यालय स्टॉफ में मुरली मनोहर यादव, दीपक कुमार , आशीष गुप्ता , संजय कुमार, पी.के. यादव, जय शंकर सोनी, शिवानी कुशवाहा, नीतू शर्मा, रीना सिंह, शानिया तबस्सुम, समेत सभी अध्यापकों ने सफल हुए छात्रों को बधाई दिया।