gtag('config', 'UA-178504858-1'); निकाय चुनाव: दुद्धी में उल्लास पूर्ण माहौल में हुआ मतदान,भाजपा प्रत्याशी के विजयी होने के कयास लगा रहे राजनैतिक पंडित। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

निकाय चुनाव: दुद्धी में उल्लास पूर्ण माहौल में हुआ मतदान,भाजपा प्रत्याशी के विजयी होने के कयास लगा रहे राजनैतिक पंडित।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • सुबह से लेकर शाम तक मतदान के लिए लंबी लगी रही लाइन।
  • दुद्धी नगर पंचायत में कमल के फूल खिलने की संभावना, हथोड़ा मारा, स्टार चला, कंघी से लोगों ने बाल सवारे।

दुद्धी सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत में इस बार नगर पंचायत चुनाव में नगर पंचायत की सरकार बनाने के लिए मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया। नगर के तीन मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं की मतदान केंद्र पर जबरदस्त भीड़ के साथ मतदाताओं की लंबी लाइनें सुबह से शाम तक लगी रही। इस बार नगर वासियों ने नगर पंचायत दुद्धी में मन की सरकार बनाने के लिए मन बना लिया है। इस बार नगर में कमल का फूल पहली बार खिलने की प्रबल संभावना राजनीतिक पंडित बता रहे है। चुनाव में जमकर हथोड़ा का प्रहार के साथ स्टार अर्थात सितारा की रहीं चमक तो कंघी से लोगों ने बाल खूब सवारा।

नगर पंचायत चुनाव में सुबह से लेकर शाम तक महिला, पुरुष या युवा सभी ने मतदान में भरपूर उत्साह दिखाया। इस बार के मतदान में युवाओं में मतदान के प्रति काफी जोश खरोश भी देखा गया। उधर शाम होते ही चाय पान तिराहे चौराहे गलियों में चुनावी गणितज्ञों के द्वारा चुनाव में कौन प्रत्याशी जीत रहा है और हार रहा है इसके गणित में लोग जगह-जगह उलझे हुए दिखें l अपने तरीके से प्रत्याशियों को लोंग जीता रहे हैं और मतदान के प्रतिशत भी बता रहे हैं। मतदान का कार्य सभी मतदाताओं के द्वारा हो गया और सभी प्रत्याशियों की भाग्य मत पेटीका में बंद हो गया है। मतों की गिनती 13 मई को सुबह 7:00 बजे से होगा। उस दिन कौन प्रत्याशी के माथे पर जीत का सेहरा नगर पंचायत चेयरमैन का बांधा जाएगा यह तय होगा।

वैसे तमाम पार्टी के समर्थकों में अभी से काफी उत्साह देखा जा रहा है। अगर नगर में फूल खिला तो यह मतदाताओं का करिश्मा होगा। मतदाताओं की मानें तो नगर के लोगों ने नगर में विकास की नई किरण तथा तमाम वादों को लेकर नगर वासियों ने खुलकर मतदान में भाग लिया और मतदान के प्रति अपना उत्साह दिखाया है। नगर में इस बार 70% से अधिक मतदान हुआ है जो पिछले साल से करीब 2% कम है। बीआरसी स्थित मतदाता बूथ को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में टेंट लगाकर सजाया गया था और सेल्फी प्वाइंट भी बाहर बनाए गए थे। प्रत्याशी एवं समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close