रेनुकूट राम-लीला परिषद के ग्राउंड मे जिला स्तरीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का हुआ धमाकेदार समापन, उपस्थित रेणुकूटवासियों ने कहा रामलीला परिषद की प्रशंसनीय पहल।

संवाददाता:-यू.गुप्ता
रेनुकूट,जिला स्तरीय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता 14 मई से 16 मई का आज समापन रेनुकूट के राम-लीला परिषद हिन्डाल्को के ग्राउंड मे “अमृतम 2023” का धमाकेदार समापन हुआ। इस अवसर पर रेनुकूट हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हिंडालको राम-लीला परिषद के निर्देशक सुनील परवाल जी ने कहा कि “संगीत मस्तिष्क को शांत करने का सबसे सरल माध्यम है। स्वस्थ शरीर और मन के लिए नृत्य एवं संगीत बहुत जरूरी है। संगीत एवं नृत्य मनुष्य को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से लाभ प्रदान करते हैं।अच्छे संगीत पर थिरकना आपका भी शौक हो सकता है, लेकिन नृत्य करना एक अच्छा व्यायाम भी होता है। नृत्य कोई भी हो, वह आपके दिल को मजबूत करता है, मजबूत हड्डियों और मजबूत मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है। और चूंकि नृत्य करना आनंददायक होता है, तो आप ये भूल सकते हैं कि आप व्यायाम कर रहे हैं।”

रेनुकूट हिंडालको राम-लीला परिषद के सचिव आदित्य प्रकाश पांडेय जी ने कहा कि “नृत्य और संगीत से आपको एरोबिक और वजन कम करने के व्यायाम दोनों के लाभ मिलते हैं। जब आप नृत्य और संगीत करते हैं तो आपको बेहतर हृदय स्वास्थ्य, मजबूत मांसपेशियां, बेहतर संतुलन और समन्वय, मजबूत हड्डियां, याददाश्त में सुधार, तनाव का कम होना, ज्यादा ऊर्जा और सुधरी हुई मनोदशा जैसे कई शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इस तरह के कार्यक्रमो से नये नये प्रतिभागियो को आगे आने और उनकी प्रतिभाओ को निखरने का मौका मिलता है।”

इस नृत्य और संगीत के कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने हुनर का जलवा बिखेरा और लोगों को अपने अपने हुनर से मंत्रमुग्ध कर दिया। सोनप्रभात न्यूज़ लाइव की टीम की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए पूरी रामलीला परिषद की टीम को बहुत-बहुत साधुवाद।
इस कार्यक्रम में सोलो तथा एकल नृत्य और संगीत दोनों की प्रतियोगिता कल और आज मिलाकर संपन्न हुई। जिसमें निर्णायक मंडल की भूमिका बहुत ही प्रशंसनीय रही। हर एक प्रतियोगियों को उनके संगीत और डांस के बारे में बताते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाले प्रतियोगियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया और सभी प्रतियोगियों को पार्टिसिपेशन का प्रमाण पत्र देकर के उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा रामलीला मैदान गूंज रहा था। दर्शक इस प्रतियोगिता का भरपूर आनंद ले रहे थे। वही सभी लोग रेनुकूट रामलीला परिषद की इस अनूठी पहल का प्रशंसा कर रहे थे। लोगों का कहना था कि रामलीला परिषद के इस पहल से बच्चों को उनके गुणों को प्रदर्शित करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म दिया गया है। सभी लोग रेणुकूट रामलीला परिषद के सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए देखा गया।

इस दौरान रेनुकूट हिंडालको राम-लीला परिषद के निर्देशक सुनील परवाल, अध्यक्ष प्रमोद कुमार उपाध्याय, सचिव आदित्य प्रकाश पांडेय, कोषाध्यक्ष पद्माकर मिश्रा और अन्य सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में सोनभद्र के कई जगहों से आये प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने अपने हुनर का जलवा बिखेरा।