सोनभद्र म्योरपुर ब्लाक के शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र ने व्यक्त की शोक संवेदना

संवाददाता:-यू.गुप्ता
सोनभद्र:-जिला सिंगरौली के मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पर चितरंगी मार्ग पर पिपरखड़ के समीप रात्रि में इनोवा व बाइक की सीधी भिड़ंत होने से बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गया। मृतक शिक्षक का नाम ओमप्रकाश सिंह पिता अयोध्या प्रसाद बताया जा रहा है जो कि सोनभद्र जिले में प्राथमिक विद्यालय किरबिल प्रथम पर प्रधानाध्यापक पद पर शिक्षा विभाग मे कार्यरत थे।
जिस इनोवा से लेकर भिड़ंत हुई उसका ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की मदद से इनोवा को बिजुल नदी के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इनोवा का नंबर MP 66T 1161 हैं।इनोबा गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया।

इस घटना के सूचना मिलते ही मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक मोरवा थाना प्रभारी यूपी सिंह ने दलबदल बल के साथ पहुंचकर को मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और उसके बाद मृतक शिक्षक का शव रात्रि में एनसीएल हॉस्पिटल में रखा गया। जिस पर विधि संबंत कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला हॉस्पिटल पुलिस के द्वारा भेजा गया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस दर्दनाक हादसे पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है और कहा है कि “हम सबके लिए अत्यंत अप्रत्याशित, अकल्पनीय घटना हम सबके साथी प्राथमिक विद्यालय किरबिल प्रथम, विकास खंड म्योरपुर के प्रधानाध्यापक श्री ओम प्रकाश सिंह जी का सिंगरौली में सड़क दुर्घटना के कारण स्वर्गवास होना शिक्षा विभाग के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है। यकीन नही होता सज्जन, मिलनसार, हंसमुख, सहयोगी साथी हम सबको छोड़कर चले गए ? उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र ईश्वर से प्रार्थना करता है। स्वर्गवासी आत्मा को अपने निज चरणों में स्थान दे और उनके परिवारजन को इस असहनीय दुःख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।”