gtag('config', 'UA-178504858-1'); भाजपा मण्डल म्योरपुर की कार्यशाला सम्पन्न। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

भाजपा मण्डल म्योरपुर की कार्यशाला सम्पन्न।

म्योरपुर/पंकज सिंह


म्योरपुर कस्बा स्थित बिड़ला विद्यामन्दिर इण्टर कालेज के सभागार में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की मण्डल स्तरीय एक गोष्ठी हुई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया।  मुख्य अतिथि द्वारा बूथ अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारियों को अंग वस्त्र भेट कर स्वागत कर कार्यक्रम गोष्ठी में तब्दील हो गयी ,भाजपा नेता जगदीश बैसवार ने कहा कि लोक सभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। 

आप कार्यकर्ता अभी से ही लग जाये भाजपा नेता दीपक सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आप लोगो ने 2017 में कप प्लेट व 2019 में कप प्लेट पर अपना वोट दे भाजपा पार्टी पर भरोसा जताया था। आप पुनः गांव गांव जाकर भाजपा सरकार में हुई विकास को जनता से बताये व मोदी जी के हाथों को मजबूत बनाये।  विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है इस पार्टी में बूथ अध्यक्ष भी जिलाध्यक्ष विधायक,सांसद शहरी निकाय चुनाव का अध्यक्ष बन सकता है।  भाजपा पार्टी में परिवार वाद नही चलता उन्होंने का पार्टी महा संपर्क अभियान के तहत मतदाता के घर घर जा 2024 में होने वाले लोक सभा के लिये वोट मांगने का काम करेगी ।

मुख्य अतिथि  जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने कहा कि भाजपा पार्टी हिन्दू हित की बात करती है और देश हित के बारे में सोचती है,राम मंदिर के लिये श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू में बलिदान हो गए मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज परम् वैभव की ओर बढ़ रही है कहा भाजपा पार्टी भारत माता की जय कहने वाली पहली पार्टी और सारी पार्टियां सिर्फ आपका शोषण ही किया है। वोट लेने के बात 5 वर्ष आपको भूल जाते है भाजपा पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ आपके बारे सोचती है जिसका उदाहरण कोरोना काल रहा है।  जब सब दल घर मे दुबक कर बैठे थे भाजपा कार्यकर्ता मास्क सेनेटाइज व खाद सामग्री घर घर पहुचा रहे थे सभी का कारोबार बन्द हो गया था।  केंद्र में बैठे

मोदी जी महीने में दो बार राशन फ्री कर दिया भारत मे कोई भी कोरोना काल मे भूख से नही मरा एक समय विपक्षी पार्टियां कहती थी भाजपा पार्टी को राम लला हम आएंगे मंदिर वही बनाएंगे पर तारीख नही बताएंगे। आज उनको भाजपा पार्टी ने जवाब दे दिया कि हम जो कहते है करते है उन्होंने कहा 2017 के पहले पंचायत भवन में गाय व भूसा रखा जाता था आज पंचायत भवन में पंचायत सहायक बैठ रहा है खतौनी निकल रही है , ग्रामीणों को तहसील एवं ब्लाक जाने की जरूरत नही है यह परिवर्तन भाजपा सरकार में ही सभव है 2017 से पहले पूरे उत्तरप्रदेश में मात्र 5 जिला वीआईपी हुआ करते थे। 

योगी जी की सरकार में अब 5 नही 75 जिले वीआईपी हो गये है सब का साथ सब का विकास के तर्ज पर भाजपा पार्टी काम कर रही है आज मोदी जी को रोकने के लिये सभी पार्टी एक हो गयी है विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नही है। आज भारत G 20 का नेतृत्व कर रहा है जो ग्रामीण सरकारी जमीनों पर विगत वर्षों से घर मकान बना कर रह रहे थे भाजपा सरकार ने उन्हें घरौनी दे मालिकाना हक दिया है।
कार्यक्रम का अध्यक्षता म्योरपुर मण्डल मोहरलाल खरवार ने किया ।कार्यक्रम का संचालन विष्णु कांत द्विवेदी ने किया इस दौरान जगदीश बैसवार,दीपक सिंह,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष विधा शंकर ,सुजीत कुमार सिंह, होरीलाल पासवान,आशीष अग्रहरी,मोनू जायसवाल,पंकज जायसवाल,सुरेन्द्र चंद्रवंशी,प्रेम चन्द अग्रहरी,जितेंद्र अग्रहरी,शशिकांत,शशांक अग्रहरी,प्रमोद अग्रहरी(कोगे)काशी सिंह,डाक्टर डीएन गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close