अन्यक्राइममुख्य समाचार
मुर्धवा रेणुकूट वाराणसी मार्ग पर रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कई सवारी हुए घायल

संवाददाता:- यू.गुप्ता
रेनुकूट:-रोडवेज बस रेणुकूट मुर्धवा मोड़ और हाथीनाला के बीच खाड़ पाथर के पास के जंगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
बस में बैठे काफी यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से रेणुकूट के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
सूत्रो के अनुसार यात्रियों का कहना है कि बस के ड्राइवर शायद कुछ नशीला पदार्थ पिया हुआ था, क्योंकि सामने और आगे पीछे कोई भी गाड़ी नहीं थी ना ही किसी तरह का कोई भी रास्ता जाम था। बस पेड़ से टकराने के बाद मौके से रोडवेज बस का ड्राइवर फरार हो गया था।