अज्ञात व्यक्ति का रेलवे स्टेशन रोड दुद्धी में निर्वस्त्र मिला शव,हड़कंप।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी – सोनभद्र । डायल 112 को प्रातः 4:30 बजे एवं उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह को किसी अज्ञात शव दिखने की सूचना मिली। उप निरीक्षक समेत हमराही मौके पर पहुंचे। दिनांक 26 मई 2023 को बिहारी लाल एवं अरुण कुमार पांडेय ( रेलवे कर्मी ) के घर के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई l प्रातः बिहारी लाल ने नग्न अवस्था में बाल दाढ़ी बढ़ा युवक का शव लगभग 37 वर्षीय का देख स्थानीय लोग सन्न रह गए।

तत्काल इस आशय की सूचना 112 पर पुलिस प्रशासन को दी गई, मौके पर लगभग 4:30 बजे डायल 112 पुलिस पहुंची l तत्पश्चात उपनिरीक्षक हमराही संग मौके पर पहुंची l घटना का कारण क्या है समाचार लिखे जाने तक अपुष्ट था l पुलिस शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी गईं l
