प्रभारी निरीक्षक ने बैंकों में शाखा प्रबन्धक से लिया लिया सुरक्षा का जायजा

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बुधवार को गोविंदपुर स्थित एसबीआई के शाखा व म्योरपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा यूको बैंक में जा बैंकों में लगे सीसी कैमरा का बारीकी से निरीक्षण किया प्रभारी निरीक्षक श्री पर्वत ने शाखा प्रबंधक व समस्त स्टाफ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बैंक में लगे सीसी कैमरा 24 घंटा सुचारू रूप से काम करनी

चाहिए उन्होंने कहा बैंक के टाइम अगर कोई भी अराजक तत्व बैंक में आकर अराजकता फैलाता है तो आप तुरंत सूचना म्योरपुर पुलिस को दे पुलिस के जवान बैंक ड्यूटी तो करते ही हैं आप की सूचना पर थाने से जवान तुरंत बैंकों में पहुंच जाएंगे अराजकता फैलाने वाले को सलाखों के पीछे भेजने का काम पुलिस करेगी इस दौरान एसआई बृजेश कुमार पांडे कांस्टेबल राजेश कुमार मयफोर्स मौजूद रहे।