मुख्य समाचार
भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री पवन सिंह ने कृष्ण कुमार अग्रहरी को ब्लड डोनेट कर बचाई जान।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत कृष्ण कुमार अग्रहरी निवासी वार्ड नंबर 3 दुद्धी सोनभद्र को 5 ग्राम ब्लड शरीर में मात्र था l और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे l कि चिकित्सक द्वारा मरीज को ब्लड चढ़ाए जाने डोनर की मांग की गई ।

संतोष कुमार अग्रहरी अनुराग अग्रहरी के पहल पर भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री दुद्धी पवन सिंह ने ब्लड डोनेट कर काल के गाल में समाने से बचाया l जिसकी प्रबुद्ध जनों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा किया है l किसी भी व्यक्ति को ब्लड की कमी होने पर उसे ब्लड का सहयोग प्रदान जरूर करें l