आकाशीय बिजली से विवाहिता झुलसी ,अस्पताल में भर्ती।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जपला गांव में बुधवार की शाम आंधी तूफान के साथ बूंदाबांदी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के दौरान झटका लगने से एक विवाहिता अचेत हो गयी जिसे दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उपचार चल रहा है| प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय रजवंती पत्नी मनोज मौर्या निवासी जपला शाम 5:30 बजे अपने घर के चौखट के पास बैठी थी तभी आकाशी बिजली घर में लगे विद्युत तार में प्रवाह हो गई जिससे बगल में बैठी रजवंती को झटके लगे और वह अचेत हो गई ,आनन-फानन में निजी वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ मनोज एक्का ने महिला को इलाज हेतु भर्ती कर लिया।

परिजनों ने बताया कि बारिश के दौरान गरज चमक के साथ घर पर बिजली गिरी जिससे घर में लगे इलेक्ट्रॉनिक सामान व विद्युत सप्लाई देने वाले तार जलकर खाक हो गया ।