धूमा शौचालय घोटाले के अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी से मिलें ग्रामीण।

- करोड़ों का घोटाले का प्रकरण जानबूझकर की जा रही लीपापोती।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|धूमा शौचालय घोटाला प्रकरण में शामिल अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार ,धनपत शनिवार को तहसील समाधान दिवस पर आए डॉ यशवीर सिंह को जिलाधिकारी के नाम संबोधित पत्र सौंपा|

शिकायत कर्ता रविन्द्र ने अवगत कराया कि ग्राम प्रधान समेत कथित घोटाले में शामिल 2 सचिवो के खिलाफ एफआईआर पंचायत विभाग ने कराया था वर्ष भर पूर्व दर्ज किया गया है अभियक्त गणों ने एफआईआई के निरस्तीकरण की मांग को लेकर माननीय उच्च न्यायलय में पेटिशन दाखिल किया था जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया , इसके बाद गिरफ्तारी स्टे ऑर्डर भी माननीय न्यायालय ने निरस्त कर दिया ,सभी आरोपी स्वछंद विचरण कर रहे है और अभी तक मामले में गिरफ्तारी नही हो सकी है , उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की| जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने प्रकरण के बावत डीपीआरओ विशाल सिंह से प्रकरण के बावत पूछताछ की तथा पंचायत विभाग की जांच रिपोर्ट तलब की |पुलिस अधीक्षक ने सीओ दुद्धी को पंचायत विभाग की रिपोर्ट तलब कर मामले में अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है l सूत्रों की माने तो राजनीतिक रसूखदार व्यक्ति का अभियुक्तों कें सिर पर हाथ है l