स्पंदन एनजीओ ने आदिवासी छात्राओं के बीच मनाई खुशियां।

विंध्यनगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात

स्पंदन एनजीओ के संरक्षिका दीपिका सिंह व अनामिका सिंह ने बैढ़न बलियारी में स्थित कस्तूरबा गांधी आदिवासी छात्रावास में जाकर आदिवासी छात्राओं के बीच में अपना जन्म दिवस मनाया , आपको बता दें की स्पंदन एनजीओ सिंगरौली हर वर्ष आदिवासी छात्रावास जाकर बालिकाओं को मिठाई व केक खिलाकर जन्मदिवस मनाती आई है, स्पंदन एनजीओ के संरक्षिका अनामिका सिंह ने बताया दूरस्थ क्षेत्रों की आदिवासी छात्राओं के बीच में जन्म दिन मनाकर मुझे हार्दिक खुशियां प्राप्त होती हैं , इस अवसर पर बच्चो को केक और मिठाई अपने हाथ से खिलाकर तथा छात्राओं मुख पर खुशी और चमक देख कर बहुत अच्छा लगता है, इस अवसर पर स्पंदन एन जी ओ द्वारा कूलर एवम खाद्य सामग्री भी भेंट की गई। तथा हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

इस कार्यक्रम में माला सिंह, आशा सिंह रेखा सिंह , रेणु सिंह , दीपिका सिंह एवं अनामिका सिंह, वेदिका सिंह की उपस्थिति रही! तथा स्पंदन एनजीओ के सभी सदस्यों का योगदान रहा।