नगर के समस्त वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु समस्त सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय पर सामूहिक रूप से सौंपा ज्ञापन।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला(सोनभद्र) बुद्धवार को नगर पंचायत डाला बाज़ार क्षेत्र अंतर्गत समस्त वार्डों के सभासदों द्वारा सामूहिक रूप से दसों वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी को नामित ज्ञापन सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि डाला नगर पंचायत में 10 वार्ड हैं और 10 वार्डों में गली-चौराहा पर जो भी विद्युत खंभे लगे हैं, उन समस्त वार्डों में लगे बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने हेतु हम समस्त सभी वार्डों के सभासदगणों ने लिखित एवं मौखिक रूप में कई बार अनुरोध किया परंतु अभी तक खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी।

जिसके कारण बरसात में आम जनमानस को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और प्रतिदिन हम सभी सभासदों को जनता द्वारा बातें सुननी पड़ रही हैं। ज्ञापन के अंत में सभासदगणों द्वारा यह भी कहा गया कि यदि जल्द नगर के समस्त वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई तो हम सभी सभासदगण नगर पंचायत डाला बाज़ार कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपते वक्त समस्त सभासदगण विशाल कुमार, संतोष कुमार कुशवाहा, बलवीर कुमार, अवनीश देव पांडे, बिंदु सिंह, दीक्षा पटेल, नितेश, ज्ञान देवी व सभासद प्रतिनिधि आमिल बेग, अंशु पटेल आदि मौजूद रहे।