सोनभद्र/ सोन प्रभात – आशीष गुप्ता


आज दिनांक 21/07/2023 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई सोनभद्र के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय जी की अगुआई में जिला पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय समय परिवर्तन हेतु जिलाधिकारी कार्यालय लोढ़ी में ज्ञापन सौंपा गया।

जनपद में लगातार मानसूनी बारिश न होने से तापमान में अत्यधिक वृद्धि हुई है जिस कारण गर्मी और उमस बढ़ गयी है। इस स्थिति में बच्चे बीमार पड़ रहे है तथा बेहोश हो रहे है।    

इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय जी ने कहा कि “जिले की भौगोलिक स्थिति व मौसम को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों का समय परिवर्तन होना नितांत आवश्यक है l जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

इस मौके पर जिला संरक्षक जय प्रकाश जी ने कहा कि “इस सीजन में उल्‍टी, जी म‍िचलाना या घबराहट जैसे लक्षण भी बच्चो को महसूस हो रहे हैं।”

इस अवसर पर जिला संरक्षक जय प्रकाश राय, अशोक सिंह, अमित चौबे, नवीन गुप्ता, राजेश जायसवाल, मनीष शर्मा, पंकज पाण्डेय, अनिल द्विवेदी, मोहित लाम्बा, राजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।