रेनुकूट मे यज्ञ, हवन, वृक्षारोपण के साथ आचार्य बालकृष्ण महाराज का जन्मदिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया।

रेणुकूट / संवाददाता:- यू.गुप्ता / सोन प्रभात
रेनुकूट। पतंजलि परिवार रेणुकूट सोनभद्र की तरफ से आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिन जड़ी बूटी दिवस गोकुलम पिपरी रेणुकूट सोनभद्र में बड़े धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन पतंजलि जिला महामंत्री विनोद कुमार शर्मा ने किया। अध्यक्षता जिला मुख्य संरक्षक बाबूजी श्री साधु सिंह ने किया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्री राज नारायण योगी जी ने जड़ी बूटी के विषय में विस्तृत जानकारी दी। गिलोय, तुलसी, नीम, चिरायता, नागदोन, पत्थरचट्टा,, हड़जोड , गुड़हल,भूमिआंवला,ब्राह्मी ,आंवला, जामुन, सदाबहार, हरसिंगार आदि जड़ी बूटी के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी।

इस अवसर पर साधु सिंह, शत्रुघन सिंह, राज नारायण, पिपरी चेयरमैन श्री दिग्विजय प्रताप सिंह, विनोद , जिला संगठन मंत्री श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, रामनारायण, सूबेदार,मधुकर, उदयभान, महेंद्र आर्य, मुखिया जी ,बृजेश तिवारी और बहनों में श्रीमती सावित्री, सरोज ,शालिनी, नीलम ,नीतू ,मंजू, गीता, वैजयंती, रिचा, नूतन, रेखा ,बिंदु, संगीता आदि अन्य गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया।