gtag('config', 'UA-178504858-1'); वन कर्मियों एवं आदिवासियों के बीच जमकर चले ईट पत्थर लाठी डंडे फायरिंग - सोन प्रभात लाइव
अन्यक्राइममुख्य समाचार

वन कर्मियों एवं आदिवासियों के बीच जमकर चले ईट पत्थर लाठी डंडे फायरिंग

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के माची थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटम गांव मे बन कर्मियों द्वारा एक वृद्ध की पिटाई किए जाने से आदिवासियों ने बन चौकी पर धावा बोलकर वन कर्मियों को भी पीट दिया ग्रामीणों का आक्रोश देख सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गए समाचार लिखे जाने तक केवटम गांव पुलिस छावनी में तब्दील था आदिवासियों ने वन कर्मियों द्वारा फायर किए जाने का भी आरोप लगाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है आदिवासियों का कहना है कि वन कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया तो हम लोग धरना प्रदर्शन वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे


केवटम गांव के लोगों ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:00 बजे रामगढ़ वन रेंजर फॉरेस्टर राजेंद्र शर्मा कुछ बन कर्मियों के साथ केवटम पहुंचे वहां खरवार जाति के वृद्ध तेजन सड़क के किनारे जहां अपनी भैंस बानते हैं वहीं पर भैंस दूह रहे थे वहां पहुंचते ही बन कर्मियों ने कहा कि यहां भैंस क्यों बांधे हो यह जंगल की जमीन है इस पर तेजन ने कहा कि कई वर्षों से हमारी भैंस यहीं पर रहती हैं उनकी यह बात सुनकर रेंजर और फॉरेस्टर राजेंद्र शर्मा ने लाठियों से पीट दिया इसकी सूचना जैसे ही गांव के लोगों को हुई तमाम आदिवासी दौड़ पड़े बनकर मी वही बगल में स्थित बन चौकी में जाकर खड़े हो गए जब ग्रामीणों ने चौकी की तरफ बढ़ना शुरू किया तो अधिकारियों का कहना है कि

आदिवासियों की तरफ फायर कर दिया गया इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने चौकी पर धावा बोल दिया और बन कर्मियों से भीड़ गए इतनी भिड़ंत में वन दरोगा राजेंद्र शर्मा का सर फट गया और रेंजर को भी चोटें आई केवटम के तमाम ग्रामीणों ने बताया कि बनकर्मी आए दिन आदिवासियों का उत्पीड़न करते हैं खुटे पर बँधी में गाय बैल भैंस छोड़ ले जाते हैं धमकी देकर पैसा वसूलते हैं यहीं इनकी दिनचर्या बन गई है सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मांची थानाअध्यक्ष अध्यक्ष पन्नू गंज थाना अध्यक्ष पनोरा चौकी इंचार्ज समेत तमाम पुलिस फोर्स केवटम पहुंच गई क्षेत्राधिकारी के समक्ष दोनों पक्षों ने अपनी बात रखी आदिवासियों ने महिलाओं के साथ भी अभद्रता किए जाने की बात पुलिस को बताई है पुलिस मामले की जांच कर रही है ग्रामीणों में बन विभाग के प्रति काफ़ी आक्रोश देखा जा रहा है

पीड़ित तेजन ने देर शाम दूरभाष पर बताया की हमारा मेडिकल व नहीं कराया गया

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close