ठेकेदारों को मशीन से कार्य कराने की खुली छूट, मजदूरों के लिए कोई जिओ नहीं

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र । जहां सरकार मजदूरों को रोजी रोटी देने में परेशान है वही खोखले विकास का खुला खेल का जिता जागता डाला बाजार – नगर पंचायत का विकास, मजदूरों के पेट पर लात मार रहे ठेकेदार और नजर अंदाज कर रहे जिम्मेदार।नगरपंचायत – डाला बाजार स्थित वार्ड 4 में डाला चढाई पेट्रोल टंकी से नाले तक कवर्ड नाली का निर्माण होना था जहां मजदूरों के हकों का हनन कर जे.सी.बी. मशीन से कार्य कराने में नगर वासियों में नाराजगी दिखी। वही स्थानीयों ने बताया कि नगर

पंचायत में ठेकेदार मजदूरों की जगह मशीन से नाली की खुदाई व अन्यत्र कही से मजदूरों को लेकर सेंट्रिंग का कार्य कराया रहे है। सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे ठेकेदार । जबकि नगर पंचायत में मजदूरों की कमी नही है। यहां काम न मिलने की वजह से नगर के मजदूर बेरोजगारी की मार न झेलना पड़े इसलिए मजदूर है। लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदार पर कोई प्रभाव नही पड़ रहा।
ऐसे में सम्बन्धित जेई अरविंद कुमार ने बताया कि ठेकेदार के ऊपर है जैसे भी कार्य कराएं। मजदूर द्वारा ही खुदाई हो यह जरूरी नही है। मशीनों का प्रयोग किया जा सकता है।
.