मुख्य समाचार
ग्राम प्रधान के सौजन्य से बुजुर्गों को पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा।

सोनभद्र– सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य
- अच्छी पहल– ग्राम प्रधान द्वारा बुजुर्गों को पिलाया जा रहा आयुर्वेदिक काढा।
इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल वैनी में 55 वर्ष के ऊपर पुरुष एवं महिलाओं को तुलसी,सोठ,दालचीनी, कालीमिर्च, लोंग, हल्दी,गिलोय युक्त काढ़ा बनाकर पिलाया गया। उक्त अवसर पर खंड विकास अधिकारी नगवा,सहायक विकास अधिकारी पंचायत नगवा एवं डॉक्टरों की टीम सहित डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रधान मुरारी पटेल एवं गांव के सम्मानित सहयोगी गण भी मौजूद रहे।