सोनप्रभात लाइव

सोनभद्र-हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद टीम की तरफ से ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम संचालिका आभा पांडे मैम द्वारा मां सरस्वती की वंदना से की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप जायसवाल ( शोध प्रवक्ता राज्य हिंदी संस्थान ,वाराणसी) के स्वागत में जनपद सोनभद्र से डॉ शालिनी गुप्ता द्वारा स्वरचित स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और हिंदी दिवस पर प्रस्तुत मुक्तक के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई भदोही से डॉ प्रतिभा मिश्रा और श्री दुर्गेश नंदन त्रिपाठी के द्वारा हिंदी के उद्भव से लेकर आज तक की स्थिति पर प्रकाश डाला। आजमगढ़ के डॉ माधव सर के द्वारा हिंदी की मिठास से उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात वक्ता,शोध प्रवक्ता राज्य हिंदी संस्थान

वाराणसी से मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप जायसवाल सर ने हिंदी कल,आज,और कल पर 1949 से लेकर आने वाले समय में हिंदी क्यों जरूरी है? पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां,मातृभाषा और मातृभूमि का कोई विकल्प नहीं होता,हम सबकी इस जीवनयात्रा में हिंदी का क्या महत्व है इसकी वर्णमाला कितनी वैज्ञानिक है …जैसे बिंदुओं पर ज्ञानवर्धक जानकारी दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन आभा पांडे द्वारा किया गया एक बार पुनः शालिनी गुप्ता द्वारा आभार प्रेषित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
ऑनलाइन संगोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न जनपदो के शिक्षक जुडे। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग सोनभद्र से प्रवीण द्विवेदी व लखीमपुर खीरी वैभव पांडेय ने किया।