निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन।

डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय मां वैष्णो देवी मंदिर के प्रांगण में प्रधानमंत्री मोदी के 73वें जन्मदिन को निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर हर्षोल्लास से जन्मदिन मनाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी के साथ सहयोगी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें बधाई दे रहे हैं इस दौरान अनिकेत निषाद जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा निषाद पार्टी ने कहा कि ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें।

वहीं दयाशंकर निषाद प्रदेश महासचिव निषाद पार्टी ने कहा कि नए भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है प्रधानमंत्री एवं डाॅ संजय निषाद के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
इस दौरान निषाद पार्टी के प्रदेश महासचिव दयाशंकर निषाद, रामनारायण निषाद गोबिंद भारद्वाज प्रशांत पाल अवनीश पांडेय प्रकाश चौधरी अमित सिंह नागेंद्र निषाद छोटे लाल शाहनी, विनित पांडे अनिकेत निषाद जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा के साथ निषाद पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।