दस लीटर महुआ की कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार।
बीजपुर / सोनभद्र – विनोद गुप्त / सोन प्रभात
बीजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा गांव टोला पौथीपाथर में दस लीटर महुआ की कच्ची शराब के साथ एक ब्यक्ति को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर साठ आबकारी अधिनियम में चालान कर दिया।क्षेत्र में भृमण शील पुलिस को मुखबिर की सूचना पर जानकारी मिली कि एक ब्यक्ति प्लाटिक की जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब लेकर कही बेचने जा रहा है जो पोथीपाथर तिराहे पर पहुचा है पुलिस ने देर किए बगैर बताए स्थान पर पहुँची तो पुलिस को देख ब्यक्ति झाड़ी की ओर छिपने लगा पुलिस ने मौका देख तत्काल उसे पकड़ कर जामा तलाशी ली तो जरकिन में शराब बरामद हुई और तेज दुर्गंध आ रही थी। थाने पर लाकर पूछ ताछ में अपना नाम मुन्नालाल पुत्र रामा अवतार निवासी पौथीपाथर बताया। पुलिस ने 60 आबकारी अधिनियम में उसका चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड का०बृजलाल यादव,का० विशाल कुमार गौतम, अभिषेक कुमार शामिल थे।