gtag('config', 'UA-178504858-1'); संकुल शिक्षकों की माह सितम्बर की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारशिक्षा

संकुल शिक्षकों की माह सितम्बर की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।

संवाददाता- संजय सिंह/ सोन प्रभात

सोनभद्र। मंगलवार को संकुल शिक्षकों की मासिक समीक्षा बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय सोनभद्र की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय राबर्ट्सगंज-2,शिक्षा क्षेत्र राबर्ट्सगंज पर आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत सभी के द्वारा प्रेरक गीत जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो के साथ किया गया। तत्पश्चात पिछले बैठक की पृष्ठभूमि पर संक्षिप्त चर्चा संकुल शिक्षिका श्रीमती सुषमा जी के द्वारा किया गया और अकादमिक प्रयासों की शेयरिंग पर चर्चाएं PS राबर्ट्सगंज सेकेंड से सहायक अध्यापक खुशबरी जी के द्वारा रोचक तरिके से शब्द विलोम और PS छपका शिक्षिका के द्वारा मत्राओं का विकास बच्चों में कैसे करे पर चर्चा किया गया वही UPS छपका की शिक्षिका के द्वारा पद्य को कैसे रोचक तरीके से पढ़ाया जाय जिससे लर्निंग ऑउट कम की प्राप्ति हो सके पर अपना अनुभव शेयर किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने सभी शिक्षकों को शत प्रतिशत उपस्थित और छात्र & छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति एवं ससमय विद्यालय को निपुण बनाने तथा कायाकल्प के अंतर्गत सभी विद्यालयों को 19 पैरा मीटर से संतृप्त और निपुण लक्ष्य ऐप से नियमित असेसमेंट करने लिए सभी को प्रेरित किया।बैठक में ARP हृदेश जी के द्वारा रेडीनेस प्रोग्राम क्या है, निपुण भारत मिशन में अंतर्गत क्लास रूम ट्रांजक्सन के 10 पैरा मीटर, शिक्षक संदर्शिका, पाठ योजना, TLM, प्रिंटरिच मटेरियल, बाल केंद्रित शिक्षा, ग्रुप एक्टिवविटीज,/पीयर लर्निंग, होमवर्क, रिमिडियल टीचिंग, लेखन कार्य, निपुण तालिका का उपयोग पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । जिला समन्वयक सामुदायिक/ प्रशिक्षण, जय किशोर वर्मा जी ने सभी शिक्षकों को विद्यालय को निपुण बनाने के लिए समुदाय का सहयोग और विद्यालय के प्रति उनका जुड़ाव सुनिश्चित करने,शत प्रतिशत DBT का कार्य करने को सभी शिक्षकों को प्रेरित किया गया एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन और शारदा ऐप पर नामांकन करने को आग्रह किया गया साथ ही 5 &10 प्वाइंट निपुण टूल किट और गणित कीट में प्राप्त 11 प्रकार के TLM का कक्षा शिक्षण में एवं असाक्षरों की होने वाली परीक्षा के बारे में सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया।

संकुल शिक्षिका श्रीमती सुषमा जी के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार प्रकट कर आगामी बैठक के स्थान से सभी को अवगत कराया गयाअंत में समस्त शिक्षकों को विद्यालय को निपुण बनाने हेतु आवश्यक कार्य योजना का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया गया।बैठक में प्रा विद्यालय राबर्ट्सगंज 2,प्रा वि घूरमा,प्रा वि जमगाई,प्रा एवं उच्च प्रा वि छपका, प्रा वि कम्हारी के समस्त शिक्षक एवं शिक्षाएं प्रतिभाग की।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close