दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों के समस्यायों का निवारण शीघ्र करेंगी।- महापौर रानी अग्रवाल

विंध्यनगर / सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
सफाई कर्मियों द्वारा समय समय पर सफाई कर्मियों के शोषण एवम हित के लिए आवाज उठाई जाती रही है, विगत दिनों सफाई कर्मियों के संगठन द्वारा राजधानी भोपाल सहित जिला सिंगरौली में भी कलेक्टर महोदय को एक मांग पत्र सौंपा गया था,जिसमें मुख्यता सात समस्यायों के निवारण हेतु जिला एवम प्रदेश स्तर पर समस्या के हल हेतु अनुरोध किया गया था।

ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष कमलेश भंडारी के अनुसार हमने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला सिंगरौली की आदरणीया महापौर श्री मती रानी अग्रवाल को ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया है दिनांक 16 मई 2007 के पश्चात कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों को ग्वालियर,पलसूद नगर एवम जबलपुर नगर पालिक निगम द्वारा देय लाभ यहां भी दिया जाए।

उपर्युक्त समस्या के प्रति आश्वत करते हुए आदरणीया महापौर ने अति शीघ्र इस समस्या को मेयर इन काउंसिल में शामिल कर लाभ दिलाया जायेगा!! सफाई कर्मी ट्रेड यूनियन के संभागीय महामंत्री अजीत भारती ने बताया कि दस दिनों के अंदर समस्या हल न होने पर एक वृहद आंदोलन किया जाएगा।