मुख्य समाचार
दुकानें जलाए जाने के आक्रोश में भीषण चक्का जाम,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।

सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में दो दुकानें जलाए जाने के आक्रोश में व्यापारियों ने भीषण चक्का जाम कर दिया है। ऐतिहातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पिड़ीत पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है कि बिजयमल जायसवाल पुत्र जय प्रकाश जायसवाल निवासी सर ईगढ़ ने दुकान जलाई है।जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक चक्का जाम नहीं खोला जाएगा। मौके पर चौकी प्रभारी सर ईगढ़ ,सुअरसोत चौकी प्रभारी, रायपुर पुलिस के साथ भारी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई है। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद ग्यारह बजे के बाद जाम छूटा।