रहस्यमय ढंग से कपड़े की दो दुकानें जलकर खाक, लाखों का नुक़सान।

सोनभद्र -सोनप्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में रहस्यमय ढंग से दो कपड़े की दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। जिसमें लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है।

बतादें कि खलियारी बाजार में शमसाद वस्त्रालय पारस नाथ जायसवाल के घर में वही बगल में पारस नाथ की भी दुकान है। दोनों दुकानों में बिती रात लगभग दो बजे धुआं का गुब्बार निकलने लगा। रात्रि ड्यूटी में तैनात होमगार्ड संजय पांडेय ने देखकर शोर मचाने लगे।आस पड़ोस के लोग इकट्ठे होकर आग बुझाने का प्रयास किया तब तक शमसाद वस्त्रालय पूरी तरह से जल चुका था।पारस नाथ जायसवाल की दुकान भी आधी जल गई।

अनुमान के अनुसार शमसाद वस्त्रालय में लगभग छः लाख,पारस नाथ जायसवाल का तीन लाख का नुक़सान हुआ है।आग शार्ट सर्किट नहीं लगी है। किसी के द्वारा आग लगाई गई है।रात में ही इंस्पेक्टर रायपुर योगेन्द्र यादव पहुंच कर मौका मुआयना कर चुके हैं।थाने पर तहरीर दे दी गई है।