मुख्य समाचार
दुद्धी डाक घर के सामने नाली पर होल में 5 साल की बच्ची का पैर फसा आधार में नाम संशोधन कराने मां के साथ पहुंची थी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र डाकघर के सामने नाली पर होल में पैर आधार संशोधन कराने अपनी मां के साथ पहुंची बालिका का फ़स गया गया l जिसके कारण पैर में बालिका के चोट आया l प्रत्यक्षदर्शी जगदीश यादव नामक व्यक्ति ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा पूर्व में निर्मित नाली में पटिया के बीच में छेद है और सरिया लगा हैं जिसमें कल बच्ची का पैर जा फसा जिसे निकला गया।

उक्त होल से प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहले भी चोटिल लोंग हो चुके हैं l नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एवं डाकघर का इस और ध्यान आकर्षण कराया गया है जिससे भविष्य में होने वाले दुर्घटना को रोका जा सके l