सराहनीय:-दस वर्ष की अज्ञात बालिका को दिया गया संरक्षण- सुधांशु शेखर शर्मा

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
चोपन सोनभद्र। शाम को दस वर्ष की अज्ञात बालिका रेलवे स्टेशन चोपन पर सहमी हुयी अकेले बैठी पायी गयी जिसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल चोपन उप निरीक्षक प्रशांत कुमार द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र को दी गयी जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा टीम का गठन करते हुए जिसमे संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय व ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे के साथ बाबू अहमद को प्रकरण के संबंध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसपर तत्काल टीम द्वारा मौकेपर जाकर अज्ञात बालिका से पुछ ताछ किया गया बालिका द्वारा कोई भी पता नही बताया गया जिसपर तत्काल टीम द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अज्ञात बालिका को बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु ले जाया गया।