एशियाई गेम्स के रामबाबू खिलाड़ी को डायरेक्टर ने किया सम्मानित

सोनप्रभात लाइव
युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने रामबाबू : पवित
गरीबी में पड़े-बड़े देश व प्रदेश के साथ जिले का नाम हुआ रोशन
रामबाबू के परिवार का हॉस्पिटल निशुल्क करेगा दवा इलाज
सोनभद्र। जिले के हिंदूवारी स्थित बहुआरा गांव निवासी एक गरीब घर में रहने वाले युवा खिलाड़ी रामबाबू ने पूरे देश दुनिया सहित प्रदेश व जनपद सोनभद्र का नाम फिर एक बार रोशन किया।
पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर अपने कुछ स्टाफ के साथ रविवार को रामबाबू के घर पहुंच कर उनको सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया वहीं डायरेक्टर पवित कुमार मौर्य ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रामबाबू एशियाई गेम्स के 35 किमी मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कास्य पदक जीतने के बाद पहली बार अपने घर पहुंचे जिनकी सूचना होते ही

आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी वहीं सैकड़ो की संख्या में आसपास के गांव से युवा व परिजन मौजूद हुए और उनसे मिलकर उनके इस जीत का जश्न परिवार के साथ मनाया और उनसे खेल के विषय में जानकारी ली इस दौरान रविवार को डायरेक्टर द्वारा उनको पुष्प कुछ अंग वस्त्र व मिष्ठान खिलाकर उनका अभिवादन करते हुए युवाओं के प्रति एक संदेश देने का आकार किया गया वहीं श्री पवित मौर्य ने बताया कि यह गरीबी से उठकर एक उसे मुकाम तक पहुंचाने का हौसला रखने वाले रामबाबू जैसा कोई भी बच्चा बन सकता है वही हॉस्पिटल डायरेक्टर ने बताया कि रामबाबू वह उनके पिता माता बहन के सभी सदस्यों के दवा इलाज को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हॉस्पिटल निशुल्क दवा इलाज करने को तत्पर है

जिसको लेकर उनको परिजनों से मुलाकात करते हुए बताया कि आप लोगों को आजीवन किसी भी मर्ज बीमारी में समस्या हो तो तत्काल निशुल्क दवा इलाज पंचशील हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिस्ट द्वारा किया जाएगा खेल जगत के लिए प्रेरणा स्रोत जिले का नाम रोशन करने वाले परिजनों के साथ हॉस्पिटल पूरी तरह से सहयोग करेगा कोई भी समस्या या अशुद्ध उपलब्ध होती है तो आपके साथ पूरी हॉस्पिटल टीम रहेगी वही श्री मौर्य ने बताया कि रामबाबू की यह सच्चाई है कि कभी भी किसी का भी किस्मत बदल सकता है ईमानदारी के साथ मेहनत करने वाले कभी हारते नहीं इसका मिसाल आज खेल जगत में रामबाबू के नाम दर्ज हो गया आगे भी रामबाबू गोल्ड मेडल लाकर देश- प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन करेंगे इसी उम्मीद के साथ उनके पूरे परिवार व उनको हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।