gtag('config', 'UA-178504858-1'); नधिरा में मिले कोरोना संक्रमित युवक के घरवालों को किया गया होम क्वारन्टीन, पूरे घर को किया गया सेनेटाइज। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

नधिरा में मिले कोरोना संक्रमित युवक के घरवालों को किया गया होम क्वारन्टीन, पूरे घर को किया गया सेनेटाइज।

  • बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा में कोरोना वायरस ने दिया दस्तक प्रसाशनिक अमले व ग्रामीणों में मचा हड़कंप।
  • संक्रमित व्यक्ति के घर को किया गया सील , घर से निकलने की नही होगी आजादी,सपरिवार किये गए क्वारेंटिन।

उमेश कुमार , सोनप्रभात-

ब्लॉक संवाददाता, बभनी- सोनभद्र।

बभनी थाना अंतर्गत नधिरा गांव निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर के आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज करते हुए सील कर दिया गया। मौके पर संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद लगातार प्रसाशनिक अमला के लोग पहुंच करके ग्राम पंचायत नधिरा के नवाटोला निवासी राजेश कुमार पुत्र श्यामदेव उम्र 29 वर्ष के घर के आसपास के एरिया को सील कर लोगो को अपने घर से बाहर नही निकलने की नसीहत दी ।


जिसके क्रम में मौके पर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. फिरोज आबेदीन के द्वारा मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी जायजा लिया।
खंड विकास अधिकारी म्योरपुर प्रदीप कुमार पांडेय के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी रामनारायण सिंह, ग्राम प्रधान नधिरा राजेंद्र प्रसाद, पंचायत सचिव छोटेलाल, राजाराम पूर्व ग्राम प्रधान के साथ बभनी थाना के उपनिरीक्षक संजय कुमार पाल की मौजूदगी में गांव के संक्रमित व्यक्ति के घर के आसपास के एरिया को सेनेटाइज कर सील कर दिया गया है।


आपको बता दें कि ग्राम पंचायत नधिरा के नवाटोला निवासी राजेश कुमार काफी समय से बीजपुर NTPC पावर प्लांट में ऑपरेशन मेंटीनेंस का कार्य काफी दिनों से कर रहा था।जो अधिकतर समय काम करके साइकिल से घर पर आता जाता था। जिसका 03 जुलाई को कोरोना जांच के लिए सेम्पल भेजा गया था और 06 जुलाई को आयी रिपोर्ट में राजेश की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उसके गृह क्षेत्र नधिरा के नवाटोला में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित व्यक्ति के परिवार के 10 लोगों का सैंपल भेजे जाने की प्रयास की जा रही है और संक्रमित व्यक्ति के घर से लेकर आने जाने वाले रास्तो पर ग्राम प्रधान के द्वारा मौके पर पहुंच कर मशीन के द्वारा सेनेटाइज कराया गया।

ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि संक्रमित राजेश कुमार के घर के पास लगभग 300 मीटर दूर तक कोई नजदीकी घर नहीं है जिसके चलते उनके घर के अलावा ज्यादा घर के लोग संक्रमित नही हुए होंगे और संक्रमित व्यक्ति के परिवार के घर को सेनेटाइज कर उनके घर तक सभी जरूरी चीजे उपलब्ध करायी जा रही है।
संक्रमित व्यक्ति के भाई ने बताया की राजेश अधिकतर बिजपुर प्लांट में ही काम करने चल जाते थे। जिससे परिवार के ज्यादा लोगो से संपर्क नही हुआ है। फिर हाल सभी घरवालों को होम क्वारन्टीन के आदेश हैं।

जिले के खबरों को अपने स्मार्टफोन में देखें यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें सोनप्रभात मोबाइल न्यूज एप्लिकेशन।

Tags
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close