दुद्धी-पैदल चल रहे एक युवक को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के तुर्रीडीह गांव में पैदल चल रहे एक युवक को एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार विद्या प्रसाद 20 पुत्र राजमुनि निवासी गौरसिंहा
बीती रात्रि अपने घर से रामलीला देखने के लिए पैदल तुर्रीडीह गांव में जा रहा था की एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक विद्या प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में आनन फानन में एम्बुलेंस की सहायता से परिजनों ने इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।आज रविवार की सुबह करीब 10 बजे परिजन घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी बना रहे थे।