gtag('config', 'UA-178504858-1'); राष्ट्र सर्वोपरि की अवधारणा को आत्मसात कर अतीत के गुलामी से सबक लें देश के नागरिक - माननीय गिरेंद्र सिंह मुंसिफ मजिस्ट्रेट जूoडीoदुद्धी - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

राष्ट्र सर्वोपरि की अवधारणा को आत्मसात कर अतीत के गुलामी से सबक लें देश के नागरिक – माननीय गिरेंद्र सिंह मुंसिफ मजिस्ट्रेट जूoडीoदुद्धी

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • सीमाओं के मजबूतीकरण पर जोर देने की वकालत की।

दुद्धी सोनभद्र आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन में बतौर मुख्य अतिथि माननीय गिरेंद्र सिंह सिविल जज / मजिस्ट्रेट जूनियर डिविजन ने विद्वान अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्र सर्वोपरि की अवधारणा को आत्मसात प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए और अतीत की गुलामी के कारणों का परिमार्जन कर विश्व गुरु की परिकल्पना जो साकार होने को है में स्वयं की भागीदारी प्रत्येक नागरिक को सुनिश्चित करनी चाहिए,कतिपय लोग मार्ग से भटक जा रहे जिसे राष्ट्रवाद का मतलब समझना होगा,” नेशन फस्ट ” का भाव अपनाना होगा।

टेक्नोलॉजी से लेकर सामरिक स्थिति में देश का विश्व में प्रभाव,अन्न का निर्यात से लेकर आत्मनिर्भर की ओर भारत अग्रसर हो रहा है, देश के सीमाओं के अत्याधुनिकीकरण कर सुरक्षित करने की चिंताओं से से अवगत मुंसिफ मजिस्ट्रेट द्वारा कराया गया ।

दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन बिहारी एडवोकेट ने कहा कि बदलते परिवेश में भारत अब नहीं झुकता मुंह तोड़ जवाब देता है, वीर सपूतों की कुर्बानी से लेकर ललना के मस्तक के सिंदूर के परित्याग का एहसास कराया, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने अपने उद्बोधन में कहाँ की आजादी के उपलब्धि के कारणों का संरक्षण एवं संघर्षों के बाद मिली आजादी के लोकतंत्र के स्तंभ को मजबूती पर जोर दिया, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वार ईश्वरी सत्ता व प्रकृति की इच्छा के बिना कुछ भी संभव नहीं, रामायण का लंका कांड में हनुमान जी, व महाभारत के पांचो पांडव से लेकर बर्बरिक का चरित्र चित्रण धार्मिक प्रसंग के माध्यम से किया और आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

समारोह को संबोधित विशिष्ट जन रामलोचन तिवारी एडवोकेट, चेयरमैन राज कुमार अग्रहरि, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, कुलभूषण पांडे एडवोकेट, प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट, अजय मिश्रा शंन्नो बानों एडवोकेट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने विचार रखे गए l कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार जयसवाल एडवोकेट द्वारा किया गया ।

इस मौके पर विजय सिंह एडवोकेट, डॉक्टर प्रकाश चंद जयसवाल, राजन श्रीवास्तव एडवोकेट, जवाहरलाल एडवोकेट शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट, मनोज मिश्रा एडवोकेट, रामपाल जौहरी एडवोकेट, अरुणोदय जौहरी एडवोकेट, हरनाम सिंह एडवोकेट,राम अजोर भारती, विष्णु कांत तिवारी, बलवंत सिंह एडवोकेट, रामदुलार एडवोकेट,अंजनी सिंह, जीवन राम चंद्रवंशी, एडवोकेट,आशीष कुमार, गुप्ता राकेश कुमार गुप्ता, आदि सैकड़ों विद्वान अधिवक्ता गण मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close