दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
दुद्धी/ नारी शक्ति वंदन सम्मेलन विधान सभा क्षेत्र दुद्धी के ब्लॉक परिसर दुद्धी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राम सकल ने कहा कि विश्व का एकमात्र देश भारत ही है जहां रिश्तो की एक बड़ी श्रृंखला है भारत विश्व के परिवार की एकमात्र पाठशाला है l नवनिर्मित संसद भवन में दिनांक 20 सितंबर 2023 को प्रथम विधेयक नारी वंदन अधिनियम लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया l जों युगों तक याद की जायेगी, पूर्व में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई द्वारा विधायक लाएं जाने पर भी प्रकाश डाला l हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है यह देश के लिए घरों की बात है l विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता नें कहा भारत अब बदल रहा है घरों से बाहर निकाल कर महिलाएं हर क्षेत्र में कृतिमान स्थापित कर रही है l साथ ही संगठनात्मक आगामी प्रयागराज के सोरांव में अनुसूचित जाति जनजाति सम्मेलन कों सफल बनाए जाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया l साथ हीं मतदाता सूची परीक्षण विलोपन आदि संगठन द्वारा निर्देशित कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने का निर्देश कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष ने दिया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने किया lयह बिल आने वाले वर्षो में महिलाओ के लिए वरदान साबित होगी।बेटियो को पढ़ाए और उन्हे अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करे।क्षेत्रीय विधायक राम दुलार
ने कहा कि महिलाए अपने हक अधिकार को जाने भाजपा नारी सशक्तिकरण का बढ़ावा दिया और महिलाए घर से बाहर निकला शुरू कर दी वर्तमान समय में सैकड़ों महिलाए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जीविकोपार्जन का कार्य कर रही है।
जिला कार्यक्रम संयोजक रूबी प्रसाद ने कहा कि
नारी शक्ति बंदन अधिनियम के तहत विधान सभा व लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओ को प्रधानमंत्री ने दिया।महिलाओ को उज्ज्वला योजना आवास योजना घरौनी सभी महिलाओ के नाम से दिया जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने कहा मानो स्मृति में वर्णित यत्र नारी पूज्यते तत्र देवता अर्थात वैदिक काल में भी नारियों को पूजनीय कहा गया है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को आर्थिक युग के राम राज्य में साकार कर रहें हैं l
कार्यक्रम का संचालन शारदा प्रसाद ने किया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी , मीरा सिंह गोड रूपा गुप्ता,जिला कार्यसमिति सदस्य राजन चौधरी, जीत सिंह खरवार ,मनोज सिंह ,मोहन लाल खरवार
सोना बच्चा अग्रहरि, जितेन्द्र चन्द्रवंशी, शिवशंकर प्रसाद एडवोकेट सहित सैकड़ों संख्या में महिलाएं उपस्थित रही ।
इनसेट
क्रय विक्रय अध्यक्ष को जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित
दुद्धी/सहकारिता समिति के क्रय विक्रय अध्यक्ष अध्यक्ष आशीष तिवारी को निर्वाचित होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया।