शोषण – प्रेरणा हॉस्पिटल दुद्धी द्वारा गरीब प्रसूता से 40 हजार मांगे जाने का मामला पहुंचा सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष के पास
दुद्धी/जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी/सोनप्रभात
जिला अध्यक्ष के सख्त तेवर के बाद प्रसूता अस्पताल से हुई मुक्त
– दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत गर्भवती महिलाओ का किस प्रकार आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के भोले भाले मरीजों का अस्पताल संचालक शोषण करते हैं उसका एक वाक्य दुद्धी में प्रेरणा हॉस्पिटल में गर्भवती महिला मीरा देवी पत्नी
अवधेश कुमार जो की आर्थिक रूप से कमजोर है l कतिपय लोगों के बहकावे में आकर उक्त अस्पताल में प्रसव कराने परिजन लेकर पहुंचे l अस्पताल पहुंचने के पूर्व ग्रामीण अंचल के लोगों द्वारा स्थानीय लोगों से चंदा लेकर गरीब गर्भवती महिला का प्रसव कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया l और जो चंदा के द्वारा एकत्रित धन था वह अस्पताल संचालक को दिया l परंतु अस्पताल संचालक द्वारा प्रसव उपरांत प्रसूता से 40 हजार रुपए की मोटी डिमांड की गई l मरीज के परिजन पैसों के लिए दर-दर को भटक रहे थे तभी आज नारी बंदन सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राम सकल व भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के समक्ष प्रसूता के परिजन अस्पताल के संचालक का आर्थिक शोषण एवं कई शिकायतें प्रस्तुत की गई l जिस पर जिला अध्यक्ष ने दूरभाष से फोन अस्पताल संचालक को फटकार लगाते हुए प्रसूता को अस्पताल से छोड़े जाने का निर्देश दिया l तब जाकर कहीं मरीज अस्पताल से मुक्त हुआ l उक्त अस्पताल संचालक भी कतिपय लोगों के सहयोग से अपना पक्ष रखना चाहा परंतु भाजपा कार्यकर्ता मनोज मिश्रा ने फटकार लगाया l वास्तव में आज नारी बंदन कार्यक्रम प्रदेश सरकार का भाजपा जिला अध्यक्ष के सार्थक प्रयास से प्रसूता महिला को न्याय दिलाकर सफल हुआ l आखिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी प्रभारी निरीक्षक ऐसे अस्पताल संचालकों के प्रति मौन क्यों है और कार्रवाई क्यों नहीं की जाती यह चर्चा का विषय बना रहा l