बीजपुर-2 नवम्बर को विशाल कलश शोभायात्रा को यादगार बनाने की तैयारी शुरू
बीजपुर/विनोद गुप्त/सोनप्रभात लाइव
आगामी 02 नवम्बर को नागेश्वर धाम सिंदूर से अजीरेश्वर धाम जरहा तक विशाल कलश शोभायात्रा को यादगार बनाने की तैयारी अपने अंतिम दौर में चल रही हैं। प्रख्यात कथा वाचिका पूज्य प्राची देवी जी के कथा आरम्भ से पूर्व 751 महिलाओं द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा के लिए कलश की पेंटिंग आदि और कथा श्रवण के लिए भब्य एंव विशाल पंडाल लगाने का कार्य शुरू हो गया है। अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के न्यासकर्ता श्री राजेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि कथा प्रवचन 02 नवम्बर से 10 नवम्बर तक चलेगा 11 नवम्बर को पूर्णाहुति हवन पूजन के पश्चात 12 बजे से सार्वजनिक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित मंदिर सांस्कृतिक समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि श्रीराम कथा और कलश यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने और अपना जीवन सफल बनाएं। गौरतलब हो कि क्षेत्र में इस तरह का बृहद श्रीराम कथा का धार्मिक आयोजन पहली बार किया गया है जिसमे नामचीन प्रख्यात कथा वाचिका पूज्य प्राची जी को सुनने के लिए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश तथा यूपी के दर्जनों पड़ोसी गाँवो के श्रोताओं की भारी भीड़ इकट्ठा होंगी।