सदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगे बड़ेर में साड़ी के फंदे से लटकता मिला युवक,मौत

सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र-चतरा क्षेत्र के रामपुर वरकोनिया थाना अंतर्गत 41वर्षीय युवक ने अपने कच्चे मकान के घर में लगे बड़ेर में साड़ी के टुकड़े का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली जितेंद्र जायसवाल के पिता स्वर्गीय शोभनाथ की लगभग 20 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र जायसवाल उर्फ( मल्लू) पुत्र स्वर्गीय सोभनाथ उम्र लगभग 41 वर्ष निवासी सिलथम बृहस्पतिवार को रात्रि में अपने कच्चे मकान में लगे बड़ेर में साड़ी के टुकडे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जितेंद्र जायसवाल मृतक 6 भाइयों में पांचवें स्थान पर है सभी भाई अलग-अलग रहते है दूसरे नंबर पर बड़े भाई संतोष जायसवाल के यहां दूसरे घर पर अन्नप्राशन का कार्यक्रम रखा गया था मृतक की पत्नी रितु जायसवाल ने भी

इस अन्नप्रासन में दोनो छोटे-छोटे बच्चों रुद्रा 4 वर्ष, कार्तिक 2 वर्ष के साथ गई हुई थी सुबह छोटे भाई बिजेंद्र जायसवाल ने घर पर आया नहाने के लिए घर का दरवाजा खोलते ही जितेंद्र जायसवाल की घर में लगे लकडी का बडेर में साड़ी के टुकड़े से फंदा बनाकर झूले हुए थे छोटे भाई के चिख पुकार करने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर मौजूद हो गए जिससे ग्रामीणों की भीड़ लग गई जिसकी सूचना रामपुर बरकोनिया पुलिस को दी गई रामपुर बरकोनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद पंचनामा करने के बाद अग्रिम कार्रवाई में जुट गई